YRKKH: अभीरा के लिए 'पुकी' बनेगी मायरा, देखकर भड़क उठेगा अरमान
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अंशुमन की शादी की रस्मों के बीच मायरा पूकी बनकर आएगी.
अभीरा को दुखी देख मायरा पुकी बनकर उसके सामने आएगी. पहले तो अभीरा उसे गले लगा लेगी.
लेकिन बाद में अभीरा उसे डांट लगाएगी और कहेगी कि वो उसकी पुकी नहीं है, उसकी मां गीतांजली है.
अभीरा मायरा से कहेगी 'मुझे तंग मत करो अपने मम्मी पापा के पास जाओ', ऐसे में मायरा का दिल टूट जाएगा.
मायरा की ये हरकत देख अरमान उस पर गुस्सा हो जाएगा और अभीरा से माफी मांगने के लिए कहेगा.
अरमान मायरा से कहेगा कि उसने अभीरा से बिना पूछे उसकी चीजों को हाथ क्यों लगाया.
अरमान की डांट सुनकर मायरा रोने लगेगी. अब देखना होगा कि शो में आगे क्या होता है.