Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान को नकली वीडियो की वजह से पोद्दार हाउस की खूब धज्जियां उड़ रही हैं.
Photo Credit : JioHotstar
अब इसका सामना अभीरा और अरमान की बेटी मायरा को भी करना पड़ा रहा है, जिस वजह से मायरा दोनों के खिलाफ हो जाएगी.
Photo Credit : JioHotstar
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनाया की मां मायरा से कहती है कि उसके माता-पिता की वजह से वह उसे पार्टी में नहीं बुलाना चाहती.
Photo Credit : JioHotstar
फिर मायरा को गुस्सा आता है और वह सोचती है कि अरमान और अभीरा ने उससे झूठ बोला है. वह गुस्से में अनाया के लिए बनाए कार्ड को फाड़ देती है.
Photo Credit : JioHotstar
मायरा को लगता है कि कही स्कूल में भी उसे अभीरा और अरमान की वजह से वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने से रोक दिया जाएगा.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में वो अभीरा और अरमान को इस बारे में नहीं बताती हैं और दोनों से झूठ बोल देती है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में मायरा अब कृष और तान्या को पैरेंट्स बनाकर स्कूल लेकर जाएगी.
Photo Credit : JioHotstar