YRKKH: अभीरा को सपोर्ट करेगा अरमान, देखकर चिढ़ने लगेगी मेहर

Photo Credit : Jio Hotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में मायरा का बर्थडे सेलिब्रेशन में काफी ड्रामा होने वाला है.

Photo Credit : Jio Hotstar

बर्थडे पर मेहर की एंट्री से अभीरा परेशान हो जाती है और मायरा अभीरा का केक छोड़कर मायर का बड़ा केक काटती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

लेकिन इस दौरान अरमान अभीरा को सपोर्ट करता है और मायरा से कहता है कि वो अभीरा का केक खाएंगे.

Photo Credit : Jio Hotstar

अरमान मायरा का बताता है कि अभीरा उसके बर्थडे पर हर साल ये केक बनाया करती थी.

Photo Credit : Jio Hotstar

अरमान का सपोर्ट देखकर अभीरा खुश हो जाती है और दोनों मिलकर केक खाते हैं.

Photo Credit : Jio Hotstar

लेकिन इस दौरान दोनों को साथ में देखकर मेहर चिढ़ने लगती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

मेहर की हरकत विद्या नोटिस कर लेती है, अब देखना होगा कि मेहर अभीर और अरमान के रिश्ते में क्या दिक्कत खड़ी करती है.

Photo Credit : Jio Hotstar