YRKKH: मायरा के बर्थडे पर मेहर को देख भड़केगी अभीरा, क्या अरमान के सामने आएगी सच्चाई?
Photo Credit : Jio Hotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में मायरा का बर्थडे सेलिब्रेशन किया जाएगा.
Photo Credit : Jio Hotstar
इस दौरान घर के सभी लोग बेहद खुश होंगे और अभीरा का प्लान होगा कि वो घरवालों के बीच ही पार्टी करेंगे.
Photo Credit : Jio Hotstar
लेकिन पार्टी में मित्तल और उसकी बेटी मेहर भी आ जाएंगे, जिसे देख अभीरा भड़क जाएगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
अभीरा अरमान से कहेगी कि पार्टी परिवार के बीच करनी थी तो मेहर क्यों आई है.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में अरमान अभीरा से सवाल करेगा कि आखिर मेहर और मित्तल परिवार से अभीरा क्यों परेशान है.
Photo Credit : Jio Hotstar
दूसरी ओर कृष भी घर में वापस आ गया है और वो अभीरा-अरमान से बदला लेने का नया प्लान बनाएगा.
Photo Credit : Jio Hotstar
अब देखना होगा कि अभीरा मेहर की सच्चाई कब अरमान को बताएगी और कृष से कैसे लड़ेगी.
Photo Credit : Jio Hotstar