YRKKH: अधेड़ उम्र के आदमी से कियारा का रिश्ता तय करेगी मनीषा, अभीरा खड़ा करेगी तमाशा

Dec 10, 2025, 03:14 PM
Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते मनीषा उसका रिश्ता अधेड़ उम्र के आदमी से तय करती है.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर अभीरा अपने भाई अभीर का रिश्ता कियारा के लिए लेकर आती है और सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं.

Photo Credit : JioHotstar

अभीरा की हरकत देख लड़के वाले वहां से चले जाते हैं. जिसके बाद मनीषा अभीरा को खूब सुनाती है.

Photo Credit : JioHotstar

मनीषा अभीरा से कहती है कि उसने किस हक से लड़के वालों से घर से जाने के लिए कहा.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अभीरा भी गुस्सा हो जाती है और घरवालों को सुनाती है कि वो लोग कियारा की शादी अंजान शख्स से नहीं कर सकते.

Photo Credit : JioHotstar

अभीरा की बाते सुन दादी सा से लेकर विद्या हर कोई हैरान रह जाते हैं.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर अभीर अपने होने वाले बच्चे के लिए अपने हाथों से तोहफे बनाता है. अब देखना होगा शो में आगे क्या होगा.

Photo Credit : JioHotstar