YRKKH: कियारा-अभीर संग घटिया हरकत करेगा कृष, शादी के बीच होगा बड़ा ड्रामा

Photo Credit : JIOHOTSTAR

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा की प्रेग्नेंसी के बाद अभीर और असकी शादी होने वाली है.

Photo Credit : JioHotstar

पोद्दार परिवार में इस समय खुशी का माहौल चल रहा है. लेकिन इस बीच एक तमाशा होने वाला है.

Photo Credit : JioHotstar

शो मेंआगे दिखाया जाएगा कि कियारा को दादी सा बड़ा तोहफा देने वाली है.

Photo Credit : JioHotstar

दादी सा कियारा को सगाई के लिए अपनी पुश्तैनी अंगूठी देगी. जिसकी कीमत करोड़ों में होगी.

Photo Credit : JioHotstar

इस अंगूठी पर कृष की गंदी नजर होगी. वो पैसों के लालच में घटिया हरकत करेगा.

Photo Credit : JioHotstar

कृष अभिरा के कमरे में जाकर वो अंगूठी चुरा लेगा और अपना सारा कर्जा चुकाने का प्लान बनाता है.

Photo Credit : JioHotstar

शादी की तैयारियों की बीच अभिरा और अरमान का रोमांस चालू होगा. दोनों ही एक दूसरे की आंखों में खो जाएंगे.

Photo Credit : JioHotstar

अब शो में माधव नया ट्विस्ट लेकर आएगा. माधव को पता चल जाएगा कि अंगूठी चोरी हो गई है.

Photo Credit : JioHotstar