YRKKH: कृष को अंगूठी बेचते हुए पकड़ेगी विद्या? अभीरा-अरमान की ऐसे करेगी मदद

Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियार-अभीरा की शादी की तैयारी चल रही है.

Photo Credit : JioHotstar

इस बीच नया ड्रामा शुरू हो गया है और कृष ने सगाई की पुश्तैनी अंगूठी चोरी कर ली है.

Photo Credit : JioHotstar

माधव देख लेगा कि कोई शख्स अभीरा और अरमान के कमरे से चोरी करके जाता है, लेकिन वो चेहरा नहीं देख पाएगा.

Photo Credit : JioHotstar

शो में आगे माधव इस बारे में विद्या को बताएगा और फिर वो अरमान और अभीरा को बचाने की कोशिश करेगी.

Photo Credit : JioHotstar

विद्या ऐसे में सेम अंगूठी खरीदने जाएगी. लेकिन वहां उसे दादी सा की ही पुश्तैनी अंगूठी दिख जाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

विद्या को पता चलेगा कि कोई शख्स अंगूठी को बेचकर गया है. लेकिन जब तक वो उसे पकड़ने की कोशिश करती है वो भाग जाता है.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी तरफ शो में संगीत का कार्यक्रम चलेगा. अब देखना होगा कि कृष की चोरी का राज कैसे खुलेगा.

Photo Credit : JioHotstar