YRKKH: बच्चे के लिए अभीर को दो ऑप्शन देगी कियारा, मनीषा चलेगी नई चाल
Photo Credit : JioHotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा की प्रेग्नेंसी को लेकर ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है.
Photo Credit : JioHotstar
अभीरा और अरमान अभीर और कियारा को एक करने के बारे में सोच रहे हैं.
Photo Credit : JioHotstar
तो दूसरी ओर मनीषा ने ठान ली है कि वो अभीर और कियारा को कभी भी एक साथ नहीं होने देगी.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अभीर पोद्दार परिवार से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में कियारा सबका मुंह बंद कराएगी और अभीर से कहेगी कि वो उसे दो ऑप्शन देगी.
Photo Credit : JioHotstar
कियारा कहेगी कि या तो अभीर उससे शादी कर ले, लेकिन बच्चा नहीं करेगी. या फिर बच्चा करेगी और दोनों को छोड़ देगी.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि अभीरा किस ऑप्शन को चुनेगा और शो में आगे क्या-क्या ड्रामा देखने को मिलेगा.
Photo Credit : JioHotstar