YRKKH: अभीर के साथ रात बिताएगी कियारा, मनु को होगा शक
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में कियारा और अभीर करीब आने वाले हैं.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
कियारा और अभीर एक दूसरे के साथ रात बिताएंगे. दोनों एक दूसरे से फिर से प्यार करने लगे हैं.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
लेकिन कियारा के लिए मनु को चिंता होने लगी हैं. ऐसे में वो कियारा से सवाल करेगा.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
मनु की बात सुनकर कियारा कहेगी कि उसने सारे नशे छोड़ दिए हैं, वो चाहे तो उसका टेस्ट करवा लें.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
अपनी बेटी की बात सुनकर मनु कहेगा कि उसे अभीर को लेकर चिंता है.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
मनु कियारा से कहेगा कि वो अभीर से कोई रिश्ता नहीं जोड़ना चाहता है, इसलिए वो उससे दूर रहे.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
दूसरी ओर अभीरा और अरमान की फेक वीडियो का मामला कोर्ट पहुंच गया है.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
पोद्दार हाउस के बाहर लोग अभीरा का पुतला जलाएंगे. वहीं, घर वाले अभीरा से माफी मांगने के लिए कहेंगे.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus
लेकिन अभीरा माफी मांगने से मना कर देगी और कहेगी कि वो इसके लिए लड़ाई लड़ेगी.
Photo Credit : JioHotstar/Starplus