YRKKH: कियारा से उसका होने वाला बच्चा मांगेगी तान्या, अभीरा-अरमान के बीच बढ़ेंगी दूरियां
Photo Credit : JioHotstar
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पोद्दार परिवार के बंटवारे को लेकर ड्रामा चल रहा है.
Photo Credit : JioHotstar
दूसरी तरफ कियारा प्रेग्नेंट हैं और उसने अभी तक इस बारे में किसी को भी नहीं बताया है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कियारा हॉस्पिटल में तान्या से टकरा जाएगी.
Photo Credit : JioHotstar
तान्या भी हॉस्पिटल में प्रेग्नेंसी के टेस्ट के लिए गई थी. फिर वो घर आकर कृष को बताएगी कि वो प्रेग्नेंट नहीं है.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में कृष उसे खूब सुनाएगा और कहेगा कि वो मोटी है जिस वजह से प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही.
Photo Credit : JioHotstar
वहीं, तान्या को पता चल जाएगा कि कियारा प्रेग्नेंट है और वो उससे उसका बच्चा मांगेगी.
Photo Credit : JioHotstar
दूसरी ओर अरमान और अभीरा की एनिवर्सरी आने वाली है, लेकिन दोनों के बीच चीजें खराब हो जाएंगी.
Photo Credit : JioHotstar
विद्या की वजह से अरमान अभीरा को खूब सुनाएगा. अब देखना होगा शो में आगे कितने ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
Photo Credit : JioHotstar