YRKKH: सबके सामने खुलेगा कियारा की प्रेग्नेंसी का राज, अभीर को जोरदार थप्पड़ मारेगा अरमान

Photo Credit : JioHotstar

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा की प्रेग्नेंसी के बारे में सभी घरवालों को पता चलने वाला है.

Photo Credit : JioHotstar

शो के अपकमिंग एपिसोड में कियार अभीर को बताएगी कि वो प्रेग्नेंट है और उसके बच्चे की मां बनने वाली है.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर अभीरा को एक पॉजिटीव प्रेग्नेंसी किट मिलेगी और वो हैरान रह जाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

शो में आगे काफी ट्विस्ट देखने को मिलेगा. सभी घरवालों को कियारा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने वाला है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अरमान सबके सामने अभीर पर भड़क जाएगा और उसे थप्पड़ मारेगा.

Photo Credit : JioHotstar

अरमान की ये हरकत अभीरा को पसंद नहीं आएगी. क्योंकि दोनों ही अपने भाई-बहन के लिए खड़े होंगे.

Photo Credit : JioHotstar

कियारा और अभीर की वजह से अरमान और अभीरा के रिश्ते में भी अनबन शुरू हो जाएगी.

Photo Credit : JioHotstar