YRKKH: कियारा की एक गलती की वजह से हुई अंशुमन की मौत, शो में आएगा ये ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा जेल में बंद है और मायरा उसे याद कर रो रही है.
ऐसे में अरमान अभीरा को वीडियो कॉल करके मायरा को दिखाता है.
अपने बेटी को इस तरह देखर अभीरा रोने लगती है और अरमान के आंखों से भी आंसू छलकते हैं.
वहीं, गीतांजलि अरमान ने अभीरा के लिए पूजा करने की बात करती है, लेकिन वो मना कर देता है.
दूसरी तरफ अरमान को शक है कि कही अंशुमन के मर्डर में कृष का हाथ तो नहीं है.
लेकिन इन सबके बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और कियारा की वजह से शायद अंशुमन की मौत हुई है.
दरअसल, कियारा के एक ड्रग का पैकेट गायब है और उसे लग रहा है कि अंशुमन ने चीना समझकर उसे खा लिया होगा.
अब देखना होगा कि असल में अंशुमन का मर्डर कैसे हुआ और अरमान अभीरा को जेल से कैसे बचाता है.