YRKKH: नशे की लत से परेशान कियारा छोड़ देगी पोद्दार हाउस, ये 2 शख्स रोकने की करेंगे कोशिश
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा जेल से बाहर आ जाएगी.
अंशुमन की मौत कियारा के नशीले पदार्थ खाने के वजह से हुई है, ऐसे में कियारा परेशान हो जाएगी.
कियारा अभीर से कहेगी कि वो ये नशा छोड़ना चाहती है और वो उसकी मदद मांगेगी.
दूसरी तरफ अपने भाई को खोने से तान्या दुखी होगी और कियारा का सच जानने के बाद उसे थप्पड़ मारेगी.
सभी घर वाले कियारा को उसकी भूल के लिए भला-बुरा कहेंगे. ऐसे में कियारा पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेगी.
लेकिन इन सब में अरमान और मनोज कियारा को सपोर्ट करेंगे और उसे घर छोड़ने से रोकेंगे.
वहीं, जेल से बाहर आकर अभीरा अपनी बेटी से दूर भागेगी. अब देखना होगा शो में आगे क्या ट्विस्ट आते हैं.