YRKKH: अभीरा-अरमान के लिए घरवालों से लड़ेगी कियारा, अभीर भी ऐसे करेगा मदद

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान को फेक वीडियो की वजह से घर छोड़कर जाने को कहा जाता है.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

वहीं, दादी सा भी इसके लिए मना नहीं करती है. इस वजह से कियारा बहुत गुस्सा हो जाती है.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

कियारा तान्या, कृष, दादी सा और बाकी घर वालों को सुनाती है. वो कहती है कि किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

कियारा तान्या से कहती है कि वो बस अभीरा और अरमान को घर से निकलवाना चाहती है.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

तभी कृष भी उससे लड़ने लगता है. तो कियारा उससे कहती है कि अरमान ने उसकी इतनी मदद की है, लेकिन वो बस उसे घर से निकलवाना चाहता है.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

फिर गुस्से में कृष कियारा से भी कहता है कि वो अभीर और अरमान के साथ घर से निकल जाए.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

दूसरी तरफ अभीर वरुण को ढूंढने में अरमान और अभीरा की मदद करेगा.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus