YRKKH: अभीरा-अरमान की शादी को लेकर कावेरी को सताएगा डर, चलेगी ये नई चाल
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि सभी घरवाले एक साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन इस दौरान कावेरी को अभीरा और अरमान की शादी को लेकर डर सताएगा.
Photo Credit : JioHotstar
अरमान अभीरा को सताएगा, ऐसे में कावेरी गुस्सा हो जाएगी और कहेगी कि ये छोटी-छोटी नोकझोंक लड़ाई का कारण बनती हैं.
Photo Credit : JioHotstar
वहीं, अपकमिंग एपिसोड में कावेरी बार-बार अभीरा को अरमान की पसंद की तरह रहने के लिए कहेगी.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में अभीरा को शक होगा कि कावेरी को डर है कि कही उनकी शादी फिर से ना टूट जाए.
Photo Credit : JioHotstar
दूसरी तरफ दिवाली की पूजा में कृष मौजूद नहीं रहता है और उसका फोन भी नहीं लगता, ऐसे में तान्या परेशान हो जाएगी.
Photo Credit : JioHotstar