YRKKH: मायरा के लिए अरमान से लड़ेगी गीतांजलि, अभीरा का होगा ऐसा हाल
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान अभीरा से हाथ जोड़कर माफी मागेगा और पूकी की सच्चाई बताने की कोशिश करेगा.
लेकिन जैसे ही वह अभीरा को कुछ कहने की कोशिश करेगा, गीतांजलि आती है और उसे खींचकर लेकर जाती है.
गीतांजलि अरमान से कहेगी कि वो अभीरा को मायरा (पूकी) का सच ना बताए. क्योंकि वो उसकी बेटी है.
अरमान गीतांजलि से कहेगा कि पहले तो वो उसके फैसले से सहमत थी, फिर अब क्यों मना कर रही है.
तो गीतांजलि कहेगी कि वो मायरा के बिना नहीं रह सकती है. पूकी भले ही अभीरा की मां है, लेकिन मायरा को उसने बड़ा किया है.
अब अरमान को कुछ समझ नहीं आएगा कि वो क्या करे, क्योंकि उससे अभीरा और गीतांजलि दोनों का दुख नहीं देखा जा रहा.
दूसरी ओर अपनी बेटी के लिए अभीरा खूब रोएगी. वो कहेगी ना उसके पास पूकी है और ना ही अरमान है.