YRKKH: अंशुमन के बाद अब इस किरदार की होने वाली है मौत, अरमान-अभीरा की जिंदगी में आएगा ट्विस्ट

Photo Credit : Telly Reporter

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और मायरा एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखेंगे.

Photo Credit : @GlitzVisionUSA

अरमान मायरा को सुपरगर्ल बनाएगा और उसका नाम ठुमकू रखेगा और कहेगा कि उसके सामने सारे बदमाश डांस करेंगे.

Photo Credit : @GlitzVisionUSA

दोनों को साथ में मस्ती करता देख और ठुमकू नाम सुनकर अभीरा जोर-जोर से हंसने लगेगी.

Photo Credit : @GlitzVisionUSA

अभीरा को खुश देख मायरा और अरमान खुश हो जाएंगे और कहेंगे कि उसकी खुशी के लिए वो कुछ भी करेंगे.

Photo Credit : @GlitzVisionUSA

लेकिन अब शो में एक बड़ा ही ट्विस्ट आने वाला है. अंशुमन के बाद एक और शख्स की मौत होने वाली है.

Photo Credit : @GlitzVisionUSA

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गीतांजलि कि एक हादसे में मौत हो जाएगी.

Photo Credit : Telly Reporter

गीतांजलि की मौत होते ही एक बार फिर से पोद्दार हाउस में मातम छा जाएगा और अभीरा ओर अरमान की जिंदगी में फिर ट्विस्ट आएगा.

Photo Credit : Telly Reporter