YRKKH: अभीरा-मायरा की जान लेने की कोशिश करेगी गीतांजलि, खुद ही मौत के कुएं में जा गिरेगी
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गीतांजलि अभीरा और मायरा की जान लेने की कोशिश करेगी और तेज गाड़ी चलाएगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
इस दौरान अभीरा गीतांजलि से कहेगी को वो धीरे गाड़ी चलाए, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
तभी एक्सीडेंट हो जाएगा और गीतांजलि खुद ही मौत के मुंह में जा गिरेगी. वहीं, अरमान भी वहां पहुंच जाएगा.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान अभीरा और मायरा को बचा लेगा.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
फिर अरमान-अभीरा और मायरा गले मिलेंगे, कि उनकी जान बच गई है और राहत की सांस लेंगे.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
जब दादी सा को गीतांजलि की मौत के बारे में पता चलेगा तो वो खुश होंगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
दादी सा कहेंगी कि गीतांजलिने गलत करना चाहा इसलिए दशहरा के दिन बुराई का अंत हुआ है.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA