YRKKH: अभीरा को जलाने के लिए गीतांजलि चलेगी नई चाल, अरमान से करेगी ये डिमांड

Photo Credit : @TellyReporter

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा अरमान को खुद की मदद करने से रोकेगी.

Photo Credit : Telly Reporter

लेकिन अरमान बार-बार उससे कहेगा कि वो मायरा और उसकी मदद करना चाहता है.

Photo Credit : Telly Reporter

ये सब देखकर गीतांजलि को जलन होगी और वो अभीरा को नीचा दिखाने के लिए नई चाल चलेगी.

Photo Credit : Telly Reporter

गीजांतलि अभीरा से सिंदूर मगाएगी और अरमान से उसे अपनी मांग में भरने के लिए कहेगी.

Photo Credit : Telly Reporter

पहले तो अरमना गीतांजिल की मांग में सिंदूर भरने से मान कर देगा और कहेगा कि वो खुद भर ले.

Photo Credit : Telly Reporter

लेकिन फिर अभीरा कहेगी कि अपनी पत्नी का मांग भरने में क्या दिक्कत है. और अरमान गीतांजलि की मांग भरेगा.

Photo Credit : Telly Reporter

ये सब देखकर अभीरा का दिल टूट जाएगा. वहीं, गीतांजलि अभीरा को देखकर खुश होगी.

Photo Credit : Telly Reporter