YRKKH: अरमान से शादी कर पोद्दार हाउस में रहेगी गीतांजलि, मायरा को अभीरा से करेगी दूर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में संजय दादी सा के पैरों में गिरकर खूब आंसू बहाएगा.
संजय दादी सा से अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा और कहेगा-'मां सा आपने मेरी गलतियों का नजरअंदाज किया.'
दूसरी ओर मायरा के कहने पर दादी सा गीतांजलि को पोद्दार हाउस में रहने की इज्जात देगी.
दादी सा आगे ये भी कहेगी कि वैसे भी गीजांतलि और अरमान शादी करके साथ ही रहने वाले हैं.
दादी सा की बात सुनकर अभीरा पुरी तरह से टूट जाएगी और अपनी बेटी के लेकर चले जाएगी.
अभीरा मायरा से कहेगी की चलों हम अपने घर चलते हैं. लेकिन इस दौरान मायरा गीतांजलि को फ्लाइंग किस करेगी.
शो में अब आगे देखने को मिलेगा कि गीतांजलि अभीरा और मायरा को अलग करने का प्लान बनाएगी.