YRKKH: डांस कॉम्पिटिशन में उतरेंगी अभीरा और गीतांजलि, जानें किसे विनर चुनेगी मायरा?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा मायार के साथ डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए डांस सीख रही हैं.

शो में कियारा परेशान होती है और अरमान को बताती है कि, अभीरा को डांस सीखने में दिक्कत आ रही है.

फिर शो में देखने को मिलेगा कि अरमान फेक डांस टीचर बनकर अभीरा से मिलेगा, लेकिन वो उसे पहचान लेगी.

अभीरा डांस नहीं सीख पा रही है, इस बारे में जैसे ही गीतांजलि को पता चलेगा तो वो नई चाल चलेगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मायरा के साथ डांस करने के लिए अभीरा और गीतांजलि के बीच कॉम्पिटिशन होगा.

मायरा दोनों के बीच अभीरा को विनर चुनेगी, जिसके बाद गीतांजलि बुरी तरह से चिढ़ जाएगी.

गीतांजलि फिर मायरा को अकेले कमरे में ले जाकर अभीरा के खिलाफ भड़काएगी.

अब देखना होगा कि मायरा क्या कदम उठाती है और उसके और अभीरा के बीच का रिश्ता क्या मोड़ लेता है.