YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान एक बार फिर से पूकी का सच अभीरा से छिपाएगा.

गीतांजलि के बाद दादी सा भी अरमान को मना करेगी कि वो अभीरा को सच्चाई ना बताए.

दादी सा अरमान से कहेगी कि अगर उसने अभीरा को सच बताया तो वो सुसाइड कर लेंगी.

ऐसे में अब अरमान फंस गया है. एक तरफ उसे अभीरा की चिंता है तो वहीं अब दादी सा की भी हो गई है.

दूसरी ओर अभीरा अंशुमन से शादी करने का फैसला लेगी. अरमान को गीतांजलि के साथ देख वो ये फैसला लेगी.

अभीरा अंशुमन से कहेगी कि वो अब दुखी नहीं रहना चाहती है औऱ उसे लाइफ में आगे बढ़ना है.

ऐसे में अंशुमन अभीरा से शादी करने के लिए राजी हो जाएगा और उसका साथ देने का वादा करेगा.