YRKKH: कृष को धक्के मारकर घर से निकालेगी दादी सा, अभीरा खोलेगी पोद्दार फर्म की पोल

Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर-कियारा की शादी के बाद कियारा की विदाई हो गई है.

Photo Credit : JioHotstar

लेकिन कियारा की विदाई में कृष नहीं होता है. ऐसे में कियारा को काफी बुरा लगता है.

Photo Credit : JioHotstar

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अभीरा एक दम बौखलाई हुई पोद्दार हाउस में आती है और कृष को पुकारती है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में दादी सा के सवाल करने पर अभीरा बताती है कि कृष से पोद्दार फर्म बेच दी है.

Photo Credit : JioHotstar

जिसके बाद पहले तो दादी सा को यकीन नहीं होता है और वो कृष से सवाल करने लगते हैं.

Photo Credit : JioHotstar

कृष आगे दादी सा को बताएगा कि उसने सच में पोद्दार फर्म बेच दी है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में दादी सा कृष को घर से निकाल देगी और शो में अलग ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर शो में आगे मायरा पर खतरा मंडराने वाला है. अब ये तो एपिसोड टेलिकासट होने पर ही पता चलेगा कि आगे क्या होता है.

Photo Credit : JioHotstar