YRKKH: इस शख्स की वजह से अरमान से दूर होंगे अभीरा और मायरा, कहानी में शुरू होगा नया ड्रामा

Photo Credit : Youtube @pntvtelly

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा और सभी घरवाले अभीरा को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

Photo Credit : Youtube @pntvtelly

ऐसे में दादी सा बड़ा फैसला लेगी और सभी के पीठ पीछे से अभीरा और मायरा को लेकर निकल जाएगी.

Photo Credit : Youtube @pntvtelly

अपकमिंग एपिसोड में दादी अभीरा को मसूरी लेकर जाएगी, जहां अभीरा ने अपनी मां के साथ खूबसूरत समय बिताया था

Photo Credit : Youtube @pntvtelly

दादी-सा चाहती हैं कि अभीरा अपने पुराने अच्छे दिनों की यादों से जुड़कर धीरे-धीरे ठीक हो सके.

Photo Credit : Youtube @pntvtelly

वहीं, दूसरी ओर घर में अरमान और सबको पता चलेगा कि दादी, मायरा और अभीरा घर में कहीं नहीं हैं.

Photo Credit : Youtube @pntvtelly

अरमान की बेचैनी बढ़ जाएगी और वह समझ नहीं पाएगा कि आखिर बिना किसी को बताए दादी-सा ने यह कदम क्यों उठाया.

Photo Credit : Youtube @pntvtelly