YRKKH: गीतांजलि को घर से निकालने की धमकी देगी दादी सा, मायरा-अभीरा बनेंगी वजह
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा दादी सा से लाइफ में आगे बढ़ने की बात करेगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
दूसरी तरफ गीतांजलि मायरा को यूट्यूब से चोटी बनाना सीखते हुए देखेगी और सवाल करने लगेगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
ऐसे में मायरा कहेगी, 'मैं अपने लिए नहीं, मम्मी की चोटी बनाने के लिए ये वीडियो देख रही हूं,क्योंकि मुझे उनका ख्याल रखना है.'
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
ऐसे में दादी-सा, मायरा और गीतांजलि की बातें सुन लेंगी और गीतांजलि को खरीखोटी सुनाएंगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
वहीं, गीतांजलि कहेगी कि वो मायरा को अभीरा से ज्यादा जानती है और जहां अरमान होगा वो वहीं जाएगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
दादी-सा गीतांजलि को कहेगी कि वो उसे पोद्दार हाउस में लेकर आई थी और वो चाहे तो उसे निकाल भी सकती हैं.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
ऐसे में गीतांजलि घबरा जाएगी. अब देखना होगा कि आगे शो में क्या ड्रामा देखने को मिलेगा.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA