YRKKH: अभीरा को मिलेगी करोड़ों की जमीन, तान्या को छोटा गिफ्ट मिलने पर पोद्दार हाउस में मचेगा बवाल
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कावेरी पोद्दार अभीरा को अपनी हाईवे वाली जमीन गिफ्ट करती है.
Photo Credit : JioHotstar
ये सुनकर कावेरी का दामाद संजय हैरान रह जाता है और कहता है कि उसकी बहू तान्या को छोटा गिफ्ट दिया गया.
Photo Credit : JioHotstar
संजय कहता है कि अभीरा को करोड़ों की जमीन मिली है तान्या को बस 50 लाख की गाड़ी.
Photo Credit : JioHotstar
जिसके बाद कावेरी गुस्से में कहती हैं कि अभीरा 10 साल से परिवार में हैं और उसने घर के लिए बहुत कुछ किया है.
Photo Credit : JioHotstar
शो में आगे ये भी देखने को मिलेगा कि अभीरा दादी सा से कहेगी कि वो जमीन वापस ले ले.
Photo Credit : JioHotstar
वहीं, तान्या भी बदतमीजी करेगी, ऐसे में कावेरी विद्दा को उसे अलग ले जाने के लिए कहेंगी.
Photo Credit : JioHotstar
अब कावेरी कहेगी कि लड़ाई शुरू हो गई है और वो पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में देखना होगा शो में आगे क्या हंगामा होगा.
Photo Credit : JioHotstar