YRKKH: अभीरा को पोद्दार हाउस से धक्के मारकर निकालेगा अरमान, दोनों की राहें होंगी जुदा
Photo Credit : JioHotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मेहर वाणी को मारने के चक्कर में आग लगाने वाली है.
Photo Credit : JioHotstar
शो में आगे देखने को मिलेगा की वाणी आग में फंस जाएगी और अभीरा अपनी जान खतरे में डालकर उसे बचाती है.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन उसी आग में मायरा भी फंसी होती है, ऐसे में अरमान को गुस्सा आता है कि अभीरा ने वाणी को बचाया.
Photo Credit : JioHotstar
अरमान अभीरा से कहेगा कि उसने अपनी खुद की बेटी की परवाह नहीं की और दूसरी को बचाया.
Photo Credit : JioHotstar
गुस्से में अरमान अभीरा को पोद्दार हाउस से धक्का देकर बाहर निकाल देगा.
Photo Credit : JioHotstar
अरमान अभीरा से ये तक कह देगा कि उसने मायरा को जन्म नहीं दिया इसलिए वो वाणी-मायरा में फर्क नहीं करती.
Photo Credit : JioHotstar
ये सुनते ही अभीरा का हाथ उठ जाएगा. अब शो में आगे दोनों की राहें जुदा होने वाली है.
Photo Credit : JioHotstar