YRKKH: अभीरा को 'I Love You' बोलेगा अरमान, ऐन मौके पर शादी तोड़ देगा अंशुमन

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अंशुमन की शादी का ट्रैक चल रहा है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभीरा को आई लव यूं बोलेगा और शादी करने से मना करेगा.

हालांकि ये अभीरा का सपना होगा और वो अंशुमन से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच जाएगी.

लेकिन अंशुमन अभीरा की आंखों में अरमान के लिए प्यार देखेगा और शादी करने से मना कर देगा.

दूसरी तरफ अरमान को सच में एहसास होगा की वो अभीरा के बिना नहीं रह सकता है.

अब शो में देखने को मिलेगा की अरमान सच में अभीरा की शादी तोड़ने के लिए भागा-भागा जाएगा.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे अंशुमन की मौत भी हो जाएगी और शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.