YRKKH: गीतांजलि की वजह से अभीरा को जेल से रिहा नहीं कर पाएगा अरमान, सामने आएगा ये राज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा जेल में है और वो हर समय अपनी बेटी मायरा को याद कर रो रही है.

जेल में अभीरा बस इसी आस में है कि अरमान जल्द ही उसे वहां से बाहर निकाल लेगा.

दरअसल, अरमान अभीरा का वकील बनकर उसे अंशुमन के मर्डर केस से बाहर निकालने में मदद कर रहा है.

अरमान ने अभीरा से वादा किया है कि वो उसे जेल से बाहर निकालकर ही रहेगा. लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गीतांजलि की वजह से अरमान अभीरा की मदद नहीं कर पाएगा.

शो में आगे देखने को मिलेगा की गीतांजलि को एक गंभीर बीमारी है. ये जानकर पोद्दार परिवार काफी परेशान हो जाएंगा.

अब क्या अरमान ने इसी वजह से गीतांजलि से शादी की थी, क्या उसे इसके बारे में पहले से पता थे. ये सारे राजों से आने वाले एपिसोड में पर्दा हटेगा.