YRKKH: अरमान का शिवानी से होगा सामना, अभिरा के सामने खुलेगा दादी सा का राज
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में कई राज खुलने वाले हैं.
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कावेरी एक श्ख्स से मुलाकात करती है. जो उसे शिवानी के बारे में बताता है.
वो शख्स कावेरी को बताएगा कि शिवानी को जहां छिपाया था, वो वहां नहीं है. वहीं कावेरी उससे ये बात अरमान से छिपाने के लिए कहेगी.
इस दौरान कावेरी को अभिरा देख लेगी और उनकी बाते सुन लेगी. फिर अभिरा सोच में डूब जाएगी कि आखिर चल क्या रहा है.
वहीं, दूसरी ओर रात के अंधेके में शिवानी बदमाशों से बचकर भागेगी और अरमान की कार से टकरा जाएगी.
अरमान कार से बाहर निकलेगा. वहीं, शिवानी, अरमान को देखती है तो उस उससे एक जुड़ाव महसूस होगा.
फिर शिवानी अरमान के गाल में हाथ लगाएगी और उसे बेटा कहकर बुलाएगी. वहीं अरमान को भी जुड़ाव महसूस होगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next