YRKKH: अभीरा से टकराएगा अरमान, बेटी मायरा के लिए लेगा ये बड़ा फैसला

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान अपनी बेटी मायरा के लिए उदयपुर पहुंचता है.

शो में देखने को मिलेगा कि अभीरा एक फेयर में होगी और वो अपने गुड लक चार्म से मदद मांगेगी.

वहीं, अरमान भी उसी फेयर में पहुंचेगा जहां, अभीरा मौजूद होगी. वो वहां अपनी बेटी को ढूंढेगा.

अरमान कहेगा कि मायरा तुम कहां हो, अपने पापा को बुलाओ. वहीं, अभीरा को उसकी मौजूदगी पता चलेगी.

दोनों का भीड़ में हाथ टच हो जाएगा और दोनों को ही एक दूसरे के होनों का एहसास होगा.

वहीं, अरमान अभीरा से मिलते ही कहेगा कि वो मायरा के लिए गितांजलि से शादी करने जा रहा है.

अरमान-गीतांजलि की शादी के बारे में सुन अभीरा टूट गया. अब देखान होगा शो में आगे क्या होता है.