YRKKH: अरमान के सामने खुलेगी मेहर और वाणी की सच्चाई, शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट
Sezal Chand Thakur
Jan 15, 2026, 04:01 PM
Photo Credit : Jio Hotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में मायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन में वाणी की सच्चाई सामने आने वाली है.
Photo Credit : JioHotstar
बर्थडे पर मेहर और मित्तल के सामने वाणी आ जाएगी, जिसके बाद मित्तल अरमान को सुनाएगा.
Photo Credit : Jio Hotstar
अरमान को समझ नहीं आएगा की आखिर मित्तल को हुआ क्या है. ऐसे में मेहर उसे सच्चाई बताएगी.
Photo Credit : JioHotstar
मेहर अरमान को बताएगी कि वाणी रजत गुप्ता की बेटी है. जिसके मर्डर के आरोप में अरमान ने उसे बचाया था.
Photo Credit : Jio Hotstar
ऐसे में अभीरा हैरान रह जाएगी, क्योंकि उसने अरमान से वाणी की सच्चाई छिपाई होती है.
Photo Credit : Jio Hotstar
दरअसल, रजत की मौत के बाद उसकी पत्नी आत्महत्या कर लेती है और वाणी की जिम्मेदारी अभीरा को देती है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में अरमान अभीरा पर गुस्सा करेगा और सवाल करेगा कि उसने वाणी का सच क्यों छिपाया.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में अभीरा अरमान का बता देगी की मेहर ने ही रजत का मर्डर किया था और अरमान को इस केस में फंसाया गया है.
Photo Credit : JioHotstar