YRKKH: मायरा को बचाने के लिए एक्सीडेंट का शिकार होगी अभीरा, अरमान के हाथ लगेगा लेटर
Photo Credit : Telly Reporter
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी सा अभीरा और मायरा को मसूरी लेकर चले गई है. उन्होंने किसी को भी नहीं बताया है.
Photo Credit : Telly Reporter
वहीं, जब घर वालों को इस बारे में पता चलता है तो सब डर जाते हैं. खासकर अरमान बेहद परेशान हो जाता है.
Photo Credit : Telly Reporter
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा गाड़ी सेस उतरते ही ज्यादा रोशनी देख डर जाती है और भागने लगती है.
Photo Credit : Telly Reporter
अपनी मां को बचाने के लिए मायरा भी उसके पीछे भागती है और अचानक सामने कार आ जाती है.
Photo Credit : Telly Reporter
तभी अभीरा अपनी बेटी को पकड़ लेती है और तीनों रोड में गिर जाते हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें चोट नहीं लगती.
Photo Credit : Telly Reporter
वहीं, दूसरी तरफ घर में अरमान अभीरा और मायरा के लिए परेशान है, तभी गीतांजलि उसे एक लेटर देती है.
Photo Credit : Telly Reporter
ये लेटर मायरा ने अरमान के लिए लिखा होता है. वो कहती है कि दादी सा और वो अभीरा को हॉलीडे पर लेकर जा रहे हैं.
Photo Credit : Telly Reporter