YRKKH: अरमान की इस हरकत की वजह से अंशुमन के साथ मूव ऑन करेगी अभीरा?
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अरमान अभीरा से कहेगा कि उनका साथ में फ्यूचर नहीं है.
इतना ही नहीं, अरमान अभीरा से ये भी कहेगा कि उसे छोड़ने का उसे कोई पछतावा नहीं है और वो बहुत खुश है.
अरमान की तीखी बातें सुन, अभीरा पूरी तरह से टूट जाएगी और रोते हुए अंशुमन के पास जाएगी.
फिर अंशुमन अभीरा को संभालेगा, ऐसे में अभीरा उसके साथ मूव ऑन करने का फैसला करेगी.
अभीरा अंशुमन से कहेगी कि अगर उसे उसका साथ मंजूर हैं तो वो उसके साथ आगे बढ़ना चाहती है.
दूसरी ओर अभीरा को बुरा-भला कहकर अरमान खुद ही रोने लगेगा. उसने ऐसा क्यों किया ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.