YRKKH: गीतांजलि के साथ रात बिताएगा अरमान, अभीरा को धोखा देने के लिए खुद को कोसेगा

Photo Credit : @pressnewstv

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान शराब के नशे में गीतांजलि को अभीरा समझकर उसके करीब आ जाएगा.

Photo Credit : @pressnewstv

दोनों एक दूसरे के साथ रात बिताएंगे. वहीं, गीतांजलि अरमान को बताएगी कि उनके बीच पति-पत्नी का रिश्ता हो चुका है.

Photo Credit : @pressnewstv

गीतांजलि के साथ रात बिताने के बाद, अरमान सुबह उठकर खुद को कोसने लगेगा और अभीरा से माफी मांगेगा कि उसने उसे धोखा दे दिया.

Photo Credit : @pressnewstv

अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि अरमान गीतांजलि से कहेगा कि वो उसके और अभीरा के बीच आई है.

Photo Credit : @pressnewstv

अरमान बेहद दुखी हो जाएगा और फूट-फूटकर रोने भी लगेगा. ये देखकर गीतांजलि पूरी तरह से टूट जाएगी.

Photo Credit : @pressnewstv

दूसरी ओर अभीरा गीतांजलि और अरमान को साथ देख परेशान हो जाएगी. अब देखना होगा शो में आगे क्या होता है.

Photo Credit : @pressnewstv