YRKKH: गीतांजलि की मांग में सिंदूर भरेगा अरमान, अंशुमन के मर्डर में अभीरा को होगी जेल,

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान ये जानकर दुखी होता है कि अभीरा ने अंशुमन से शादी कर ली है.

वहीं, गीतांजलि को सुसाइड करने से रोकने के लिए अरमान उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी कर लेता है.

दोनों को शादी करता अभीरा देख लेगी और पूरी तरह से टूट जाएगी.

वहीं, शो में अब अंशुमन की अचानक मौत हो जाएगी, जो कहानी को एक नया मोड देगी.

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पोद्दार निवास में पुलिस पहुंचेगी.

तान्या और कृष, अभीरा पर अंशुमन की मौत का आरोप लगाते हैं. वह दोनों कहते हैं कि अभीरा ने अंशुमन को जहर दिया है.

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पोद्दार निवास में पुलिस अभीरा को अंशुमन के मर्डर में गिरफ्तार करने के लिए पहुंचेगी.

ऐसे में अरमान को बेहद दुख होगा. अब देखना होगा कि अरमान इस मुसीबत से अभीरा को कैसे बचाता है.