YRKKH: डेटिंग ऐप पर अकाउंट बनाएगा अरमान, अभीरा के फोन से खुलेगा सच
Photo Credit : Tellyboosters
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान अपने रूममेट्स संग"मेरा प्यार" नाम के एक डेटिंग ऐप पर बात करते हैं.
Photo Credit : Tellyboosters
इस दौरान अभीरा कहती है कि सच्चा प्यार ऐप पर नहीं मिल सकता है.
Photo Credit : Tellyboosters
वहीं, अभीरा को जलाने के लिए अरमान तुंरत कहता है कि उसने भी अकाउंट बनाया है और दो मैच मिल भी गए हैं.
Photo Credit : Tellyboosters
इसके बाद हर किसी का फोन आपस में बदल जाता है और अरमान को अभीरा के फोन में डेटिंग ऐप मिलता है.
Photo Credit : Tellyboosters
अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि अभीरा अरमान से कहेगी कि उसने उसका फोन चेक किया और उसे भरोसा नहीं है.
Photo Credit : Tellyboosters
दूसरी ओर रात में सभी लोग करवाचौथ के लिए सरगी खा रहे होंगे और अभीरा से भी खाने के लिए कहेंगे.
Photo Credit : Tellyboosters
ऐसे में अरमान उसे अपने हाथों से खिर देगा और मन में कहेगा कि उसे पता है अभीरा करवाचौथ का व्रत रखेगी.
Photo Credit : Tellyboosters