YRKKH: अरमान के सामने गिड़गिड़ाएगी अभीरा, अंशुमन के मर्डर में होगी उम्रकैद की सजा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा को कोर्ट उम्रकैद की सजा सुनाएगा.

अंशुमन के मर्डर में अभीरा को उम्रकैद हो जाएगी और वो ये सुनते ही परेशान हो जाएगी.

अभीरा कोर्ट में चिल्लाएगी की उसे उसकी बेटी मायरा के पास जाना है.

वहीं, अभीर अपनी बहन अभीरा को शांत कराएगा और कहेगा कि वो हाई कोर्ट में इसके लिए अपील करेगा.

फिर अभीरा अरमान के पास जाएगी और कहेगी कि उसने उससे वादा किया था कि वो उसे बचा लेगा.

अभीरा अरमान के सामने गिड़गिड़ाएगी की उसे उसकी बेटी के पास जाना है, वो उसके बिना नहीं रह पाएगी.

दूसरी तरफ शो में ये भी देखने को मिलेगा की मायरा भी अभीरा को थक्का देकर गिरा देगी और गलत कहेगी.

अब देखना होगा कि अरमान अभीरा को उम्रकैद से कैसे बचाता है. शो में आगे कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.