YRKKH: अभीरा के लिए गीतांजलि को छोड़कर जाएगा अरमान, कृष चलेगा नहीं चाल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गीतांजलि अरमान को साथ में खाना खाने के लिए कहेगी तो वो मना कर देगा.
अरमान कहेगा की उसके लिए सबसे जरूरी अभीरा को जेल से निकालना है.
अरमान गीतांजलि को छोड़कर चला जाएगा और कहेगा कि उसके लिए खाना खाने से जरूरी अभीरा है.
शो के अपकमिंग एपिसोड में कृष अभीरा से मिलने जेल जाएगा और कहेगा कि वो उसे बाहर निकालने में मदद करेगा.
लेकिन अभीरा कृष को मना कर देगी और कहेगी कि उसे अरमान पर भरोसा है और वो उसकी मदद करेगा.
शो में आगे ये भी देखने को मिलेगा कि अरमान कोर्ट पहुंचने में लेट हो जाएगा और अभीरा इंतजार कर रही होगी.
अब देखना होगा कि क्या अरमान समय में कोर्ट पहुंच पाएगा या फिर अभीरा के लिए कृष लड़ेगा.