YRKKH: शादी के बाद गीतांजलि को अकेले छोड़ देगा अरमान, अभीरा के लिए उठाएगा ये कदम
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन की मौत हो गई है और शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
अंशुमन की मौत बाद अभीरा मुसीबत में पड़ गई है. पुलिस ने उसे मर्डर में गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरी ओर अरमान ने गीतांजलि से शादी तो कर ली है, लेकिन उसे अकेले छोड़ दिया है.
शादी के बाद अरमान अपने परिवार के पास जाता है और गीतांजलि को बाद में लेने आने का वादा करता है.
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलगेा कि गीतांजलि अरमान का इंतजार करेगी लेकिन वो नहीं आएगा.
दूसरी ओर अभीरा को जेल हो गई है और अरमान बहुत परेशान हो गया है.
अब शो में देखने को मिलेगा कि अरमान अभीरा का वकील बनकर उसके लिए केस लड़ेगा.