YRKKH: अरमान के सामने आएगा अभीरा की शादी का सच, गीतांजलि चलेगी नई चाल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा को अंशुमन का मर्जर करने के आरोप में जेल हो गई है.

ऐसे में अरमान अभीरा का वकील बनकर उसकी मदद कर रहा है.

अरमान को जेल में अभीरा बताती है कि अंशुमन ने उससे शादी करने के लिए मना कर दिया था.

अभीरा ये भी कहती है कि अंशुमन को पता चल गया था कि वो उससे प्यार करती है. ये सुनकर अरमान हैरान रह जाता है.

दूसरी तरफ गीतांजलि पोद्दार हाउस पहुंचती है और विद्या उसे खरी खोटी सुनाती है.

इस दौरान दादी सा गीतांजलि का साथ देती है और कहती है कि फिलहाल अभीरा के बारे में सोचना चाहिए.

अब शो में देखना होगा कि कैसे अरमान अभीरा को बचाता है और गीतांजलि किस तरह से उसे मायरा से दूर करती है.