YRKKH: अभीरा के लिए फूट-फूटकर रोएगा अरमान, एक गलतफहमी उजाड़ देगी दोनों का घर

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन ने अभीरा से शादी करने से मना कर दिया है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभीरा की शादी तुड़वाने के लिए कोर्ट पहुंचता है.

कोर्ट में अभीरा और अंशुमन को गले लगता देख अरमान को गलतफहमी हो जाएगी कि दोनों ने शादी कर ली है.

अरमान बुरी तरह से टूट जाएगा और घर वालों को बताएगा कि अभीरा की शादी हो गई है.

अरमान खूब रोएगा और चिल्लाएगा. इस दौरान उसके पूरे घर वाले उसे संभालेंगे.

दूसरी तरफ अंशुमन अभीरा से अरमान को उसके दिल की बात बताने के लिए कहेगा.

शो में ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान गलतफहमी की वजह से गीतांजलि से शादी कर लेगा.