YRKKH: ये शख्स निकला अंशुमन का असली कातिल, अरमान को मिल गया सबूत
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा अंशुमन के मर्डर में जेल में दिन काट रही है.
दूसरो तरफ अभीरा का पूरा परिवार और मायरा उसे याद कर रो रहे हैं.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अंशुमन की मौत की गुत्थी सुलझाने में सफल हो गया है.
अरमान को शक होगा कि अंशुमन ने कॉफी में चीनी डाली थी उसके पैकेट को किसी ने जहर में बदल दिया था.
इस दौरन अरमान का उसके भाई कृष पर सक होगा. वो कहेगा कि क्या अंशुमन के मर्डर में कृष का हाथ है.
आने वाले एपिसोड में अब अरमान जल्द ही अभीरा को जेल से बाहर निकाल लेगा.
दूसरी तरफ शो में गीतांजलि एक हादसे का शिकार होने वाली है. वो कैसे ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.