YRKKH: गीतांजलि की वजह से अभीरा-मायरा से दूर हो रहा अरमान, शो में आएगा ये ट्विस्ट

Photo Credit : Telly Reporter Youtube

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा जेल से तो रिहा हो गई है. लेकिन वो बहकी-बहकी बातें करने लगी है.

Photo Credit : Telly Reporter Youtube

अभीरा अपनी बेटी मायरा से भी नहीं मिल रही, ना ही उससे बात कर रही हैं.

Photo Credit : Telly Reporter Youtube

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और मायरा रात में अभीरा की मदद करेंगे.

Photo Credit : Telly Reporter Youtube

दूसरी ओर देखने को मिलेगा की गीतांजलि अकेली पड़ गई है, अरमान भी उसे समय नहीं दे रहा है.

Photo Credit : Telly Reporter Youtube

ऐसे में विद्या अरमान से कहेगी कि उसने गीतांजलि से शादी की है तो निभानी पड़ेगी.

Photo Credit : Telly Reporter Youtube

विद्या अरमान को फिर से अभीरा के पास जाने के लिए रोकेगी और गीतांजलि के पास जाने को कहेगी.

Photo Credit : Telly Reporter Youtube