YRKKH: पैसों की खातिर मुश्किल में फंसेगा अरमान, अभीरा के सामने आएगी मुसीबत
Photo Credit : Jio Hotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा को एक बड़ा केस लड़ने से अरमान मना कर देगा.
Photo Credit : Jiohotstar
अरमान चाहता है कि पोद्दार फर्म की वजह से अभीरा फिलहाल परिवार को संभाले.
Photo Credit : JioHotstar
इस दौरान अरमान तान्या द्वारा दिए गए क्लाइंट के पास जाएगा जो अपनी बेटी को जेल जाने से बचाना चाहेगा.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन अरमान को पता नहीं होगा कि वो बड़ी मुसीबत में फंसने वाला है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में वो शख्स अरमान को ब्लैंक चेक देता है और कहता है कि वो कैसे भी उसकी बेटी को बचा लें.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में अरमान फैसला लेगा कि वो पहले उस शख्स की बेटी से मिलेगा.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि अरमान कैसे ये केस से बाहर निकलेगा और अभीरा उसकी इसमें कैसे मदद करेगी.
Photo Credit : JioHotstar