YRKKH: अभीरा के सामने रोमांस करेंगे अरमान-गीतांजलि, विद्या चलेगी ये नई चाल
Photo Credit : Tellyboosters
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा अरमान और गीतांजलि के कमरे में बंद हो जाएगी.
Photo Credit : Tellyboosters
ऐसे में गीतांजलि जानपूछकर अभीरा को जलाने के लिए अरमान के करीब जाने की कोशिश करेगी.
Photo Credit : Tellyboosters
गीतांजलि अरमान से कहेगी कि वो उन दोनों की बीच की दूरी को मीटा दें.
Photo Credit : Tellyboosters
ये देखकर अभीरा फूट-फूटकर रोने लगेगी साथ ही और कमरे का दरवाजा पीटेगी और बाहर निकलने के लिए मदद मांगेगी.
Photo Credit : Tellyboosters
शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अरमान अभीरा को गीतांजलि से शादी करने का सच बताएगा.
Photo Credit : Tellyboosters
लेकिन अभीरा अरमान से कहेगी कि जो भी हुआ हो, उसने गीतांजलि से शादी की है और उन दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.
Photo Credit : Tellyboosters
दूसरी तरफ विद्या भी अभिरा की जगह गीतांजलि को देने की कोशिश करने वाली है. ऐसा करके विद्या खुद को अरमान से बहुत दूर कर देगी.
Photo Credit : Tellyboosters