YRKKH: गीतांजलि को हनीमून पर मसूरी ले जाएगा अरमान, अभीरा से होगा आमना-सामना
Photo Credit : Telly Reporter
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा अपनी मां के घर मसूरी पहुंचकर काफी खुश है और वो इमोशनल भी हो जाती है.
Photo Credit : Telly Reporter
वहीं, अरमान अभीरा और मायरा दोनों को लेकर परेशान हैं और ये जानने की कोशिश कर रहा है कि दादी सा उन्हें कहां लेकर गई हैं.
Photo Credit : Telly Reporter
अरमान मायार से फोन पर बात करता है और उससे हर एक डिटेल पूछता है कि वो कैसी जगह पर है.
Photo Credit : Telly Reporter
लेकिन जैसे ही मायरा बताने कि कोशिश करती है, दादी सा उसका मुंह बंद कर देती है और बताने से मना कर देती है.
Photo Credit : Telly Reporter
दरअसल, कावेरी चाहती है कि अरमान और गीतांजली अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दें, ना कि अभीरा के बारे में सोचे.
Photo Credit : Telly Reporter
शो के अपकमिंह एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि गीतांजलि अरमान से हनीमून पर जाने की जिद्द करेगी.
Photo Credit : Telly Reporter
पहले तो अरमान गीतांजलि को मना करेगा, लेकिन विद्या के समझाने के बाद वो उसे मसूरी लेकर जाएगा.
Photo Credit : Telly Reporter
अब मसूरी में अरमान और गीतांजलि का अभीरा से सामना होगा. देखना होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आएंगे.
Photo Credit : Telly Reporter