YRKKH: फिर एक हुए अरमान-अभीरा, पुकी के साथ ऐसे बिता रहे खुशहाल जिंदगी?
Photo Credit : yeh Rishta kya kehlta hai
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान का एक्सीडेंट हो गया है और वो अस्पताल में है.
दूसरी ओर अंशुमन अभीर की पुकी को ढूंढ निकलाता है. लेकिन वो नकली पुकी होती है.
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अस्पताल में गिर जाएगा और अभीरा उसे संभालेगी.
इस दौरान अभीरा अरमान को नकली पुकी से मिलवाएगी और कहेगी कि उनकी पुकी मिल गई है.
तभी अरमान बेहोश हो जाएगा और सपना देखगा कि अभीरा को मायरा का सच पता चल गया.
अभीरा अरमान से कहेगी कि उससे देरी कर दी, उसे तो पहले ही पता चल गया है कि मायरा ही पुकी है.
अरमान सपना देखगा कि वो अभीरा और मायरा एक हो गए है और हैप्पी फैमिली की तरह रह रहे हैं.
अब देखना होगा कि जब अरमान ठीक होगा और उसे नकली पुकी के बारे में पता चलेगा तो वो क्या फैसला लेगा.