YRKKH: पोद्दार हाउस छोड़कर जाएंगे अरमान-अभीरा, तान्या को ब्लैकमेल करेगा वरुण

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान के वीडियो की वजह से पोद्दार परिवार को बदनामी देखनी पड़ रही है.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

ऐसे में संजय सभी घरवालों के सामने अरमान और अभीरा से पोद्दार हाउस से दूर जाने के लिए कहेगा.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

संजय कहेगा कि उन दोनों की वजह से मां सा की बेइज्जती हुई और उनके घर के बाहर ब्लास्ट किए गए.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

ऐसे में कावेरी पोद्दार भी संजय की बात से हामी भरेगी. लेकिन विद्या अभीरा-अरमान को जाने से रोकेगी.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

विद्या अरमान और अभीरा से कहेगी की मायरा घर छोड़कर नहीं जाएगी और उन्हें अपनी बेटी के बारे में सोचना चाहिए.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

लेकिन मायरा भी पोद्दार हाउस से जाना चाहती है. वह बोलेगी उसे नए प्लेस इसलिए जाना है ताकि कोई उस ना छेड़ सके.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus

दूसरी तरफ शो में देखने को मिलेगा कि वरुण तान्या को ब्लैकमेल करेगा और उसकी भी चीप वीडियो वायरल करने की धमकी देगा.

Photo Credit : JioHotstar/Starplus