YRKKH: फिर शादी करेके एक होंगे अरमान-अभीरा, दोनों की जिंदगी नर्क बनाने लौटेगा पुराना विलेन

Photo Credit : JioHotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान फिर से शादी करने वाले हैं और पोद्दार हाउस में एंट्री लेंगे.

Photo Credit : JioHotstar

मायरा पूरे परिवार के साथ अपने मम्मी-पापा का स्वागत करेगी. सभी लोग कुश नजर आएंगे.

Photo Credit : JioHotstar

दादी सा अभीरा-अरमान से कहेंगी कि उनका रिश्ता ऐसे ही बना रहे और गम उनके पास ना आएं.

Photo Credit : JioHotstar

वहीं, अभीरा कहेगी अरमान और मायरा के साथ ये उसके जिंदगी की सबसे खूबसूरत दिवाली होगी.

Photo Credit : JioHotstar

इस बीच अब शो में विलने की एंट्री होने वाली है जो अभीरा-अरमान की जिंदगी बर्बाद करेगा.

Photo Credit : JioHotstar

ये कोई और नहीं, युवराज है जो शो की शुरुआत में अभीरा से शादी करना चाहता था. इसकी वजह से ही अभीरा की मां को गोली लगी थी.

Photo Credit : JioHotstar